उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सिपाही गिरफ्तार

बरेली : बरेली जिला जेल में सजा काट रहा माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से अवैध तरीके से उसके गुर्गों की मुलाकात करने के मामले में एसआईटी लगातार गिरफ्तारी जारी है। अब एसआईटी ने पीलीभीत जेल के आरक्षी मनोज गौड़ को गिरफ्त में लिया है। मनोज एक महीने पहले तक बरेली जिला जेल में ड्यूटी करता था।इससे पहले पकड़े गए बरेली जेल के आरक्षी शिवहरि अवस्थी के साथ मिलकर मनोज प्रयागराज से आने वाले गुर्गों की बिना पर्ची के अशरफ से जेल में अलग जगह ले जाकर मिलवाया करता था और सर्विलांस रिकॉर्ड में उसका नंबर मिलने के बाद कई और सबूत जुटाकर सोमवार को उसकी गिरफ्तारी हुई है। इसके आलावा नन्हे उर्फ दयाराम को एसओजी और सर्विलांस की टीम ने मिलकर करवाई करते हुए गिरफ्तारी की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *