भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद संबित पात्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं । कल उन्होंने जमकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोला था। यहां तक कि कांग्रेस नेता को देश का गद्दार कहा है। अब सबसे पुरानी पार्टी के सांसद हिबी ईडन ने पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन लाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को एक नोटिस दिया है। भाजपा सांसद ने पूरी तरह से अपमानजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल कर स्पष्ट रूप से संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में ईडन ने कहा, ‘मैं विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाना चाहता हूं और राहुल गांधी के खिलाफ संबित पात्रा के पूरी तरह से असंसदीय आचरण की तरफ से आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं।’ ईडन ने कहा कि विपक्ष के नेता के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल सार्वजनिक जीवन में मानहानिकारक और अस्वीकार्य होने के साथ ही विपक्ष के नेता के संसदीय विशेषाधिकार का भी पूर्ण उल्लंघन है।
किसने कह दिया राहुल गाँधी को गद्दार?, भड़की कांग्रेस, नोटिस दिया
