देहरादून : लोकसभा एवं राज्यसभा में संसद की सुरक्षा में हुई लापरवाही के मामलें पर बहस के समय 143 सांसदों को निलंबित हुए जिसपर आज शनिवार को जाने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने राजभवन का कूच किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोका गया। जहां आपस में धक्कामुक्की भी हुई है।
इसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। दोपहर बाद पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई, जहां कुछ देर बाद उन्हें छोड़ा गया। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा गया। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस सहित सपा, सीपीआई और कम्युनिस्ट दलों के कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में इकट्ठे हुए। विपक्षी दलों के 143 सांसदों की अलोकतांत्रिक तरीके से निलंबित किया गया है।