राहुल गाँधी के खिलाफ परिवाद दाखिल हुआ है, ये परिवाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश प्रवक्ता मो. फरहान ने किया है कारण है धार्मिक भावनाओं को आहत करना। प्रवक्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इलाहाबाद के समक्ष परिवाद दाखिल करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मांग उठाई है।
इलाहाबाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए परिवादी को बयान के लिए आठ नवंबर को राहुल को तलब किया है। जीटीबी नगर निवासी परिवादी की तरफ से लिखा गया है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों एवं विभिन्न अंग्रेजी व हिंदी समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने दिल्ली स्थित 10 जनपद आवास पर एनीमल डे यानी चार अक्तूबर को अपनी मां सोनिया गांधी को एक पप्पी/डॉग चाइल्ड गिफ्ट दिया।
डॉग चाइल्ड का नाम नूरी रखा गया है। राहुल गांधी ने यह जानकारी अपने फेसबुक आईडी और यूट्यूब पर भी साझा की। परिवाद दाखिल करने वाले ने कहा कि डॉग चाइल्ड का नाम नूरी सुन कर एवं पढ़कर उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। क्योंकि यह शब्द विशेष धर्म से संबंधित है।खासतौर पर इस्लाम धर्म में पैगंबर मुहम्मद साहब, हजरत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से संबंधित है। अल्लाह तआला ने कुरआन की सुरह मैदा थी।परिवाद में कहा गया है कि राहुल गांधी के इस कृत्य से पैगंबर के साथ बुजुर्गों की तौहीन हुई है।

