लखनऊ: बीती रात से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। रात से बारिश एक मिनट भी नहीं रुकी है इसी बीच आज यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज बाराबंकी दौरा था। जो भारी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के हरख व सदर विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी के ऑडिटोरियम में आज आयोजित कार्यक्रम में बाराबंकी पहुंचने वाले थे। यहाँ उन्हें करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करना था।
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी करना था लेकिन भारी बारिश के कारण आज सीएम का महत्वपूर्ण दौरा रद्द हो गया है।यूपी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में करीब 5 लोगों के मरने की भी खबर है। सीतापुर जिले में पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के बीच चल रही तेज हवाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पूरे जिले में जगह-जगह जलभराव की वजह से लोगों का आवागमन ठप हो गया है। आने जाने में परेशानी हो रही है। कई इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल है। ऐसे में हजारों की आबादी के समय पानी का संकट खड़ा हो गया है। एक जिले में दीवार ढह जानें से एक परिवार के कई लोग घायल भी हुए हैं। परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से नीचे दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। अन्य दो घायल हो गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।

