हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी के साथ बुलडोज़र बाबा भी मौजूद, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

नैनीताल :हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प रैली में आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने पहुंचे हैं । उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी में उपस्थित हैं साथ ही सीएम योगी हल्द्वानी की एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

आज यहाँ भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने योगी और धामी की तारीफ की और कहा कि यूसीसी और नकल विरोधी कानून बनाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास बनाया है।  भट्ट ने जमरानी बांध को मंजूरी मिलने को बड़ी उपलब्धि करार दिया साथ ही उन्होंने कहा कि अगर में दोबारा सांसद में जाता हूं तो प्रदेश और क्षेत्र की नाक नीची नहीं होने दूंगा।
सीएम योगी ने कहा कि देश की समस्याओं का नाम कांग्रेस है। आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन है। मोदी के नेतृत्व में सभी समस्याओं का समाधान किया है।  दूर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था। आज हर घर नल की योजना के कारण 100 में से 90 घरों में पानी पहुंच गया है।
सीएम धामी बोले –
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि योगी ने यूपी में जो कार्य अभी तक किए हैं औरउनकी धमक देश दुनिया में गूंज रही है। आज सभी लोग उन्हें बुलडोजर बाबा के नाम से जानने लगे हैं। एक समय यूपी को बीमारू राज्य के रूप में हुआ करता था। अब यूपी उत्तम प्रदेश और उत्कृष्ट प्रदेश के नाम से प्रसिद्ध है। सीएम धामी ने ये भी कहा कि इस बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी भी हमें करनी है। हमने समान नागरिक संहिता विधेयक पारित किया। नकल विरोधी कानून लागू किया, लैंड जिहाद के खिलाफ कार्यवाही की, धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून हम लेकर आए हैं। दंगे में हुए नुकसान की भरपाई दंगा करने वाले भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *