जोशीमठ भू धसाव से परेशानियां बढ़ती ही जा रहीं हैं,एक तरफ जहां मकानों सड़कों पर आ रहीं दरारों से लोग डरे हुए हैं वहीँ सरकार भी पूरी तरह इससे खड़ी होने वाली मुसीबतो से निपतनमें के लिए लगातार प्रयास करने में लगी है इसी कड़ी में आज प्रदेश मुख्यमंत्री धामी जोशीमठ ग्राउंड जीरो हालात का जायजा लेने पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने यहां प्रभावितों से चर्चा की है और कहा कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना उनकी पहली प्रथामिकता है। मुख्यमंत्री ने इससे पहले जोशीमठ के संबंध में अधिकारियों से रिपोर्ट ली। शुक्रवार को उन्होंने जोशीमठ में हो रहे भू धंसाव मामले में उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।
निर्देश पारित –
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव के कारण अति संवेदनशील वाले क्षेत्रों में बने भवनों को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए हैं। आज सीएम धामी जोशीमठ में हो रहे भूस्खलन से पैदा हुए हालात की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में धामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोशीमठ गए विशेषज्ञ दल के सदस्यों से भी जुड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर एक बड़ा अस्थायी पुनर्वास केंद्र बनाने के भी आदेश दे दिए है।सीएम ने ये भी आदेश दिए हैं कि चिकित्सा व्यवस्था भी पहले से की जाए जरूरी होने पर कोई दिक्कतें न हो और एयर लिफ्ट कर सकें, इसकी भी तैयारी हो।
जोशीमठ जायज़ा लेने पहुंचे सीएम धामी, एयरलिफ्ट की तैयारी करने को कहा

