मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की बड़ी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए दूसरे इंजन की उम्मीद है साथ ही बीते दिन सोमवार को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को बताया और उठाया। सीएम ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को मंजूरी देने के साथ परियोजना पर आने वाले पूरा वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार की ओर से करने का आग्रह किया।
सीएम ने राज्य के विकास में पीएम के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से आभार जताते हुए विकास कार्यों की जानकारी सौपी साथ ही सीएम कहा, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य हो चुका है। स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार की ओर से करने का आग्रह किया। साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन मुहैया करने का अनुरोध किया। ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में आईकोनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर पीएम का आभार जताया सीएम ने पीएम को बताया, प्रदेश में भू-तापीय ऊर्जा के दोहन के लिए आइसलैंड दूतावास के सहयोग से एक एमओयू प्रस्तावित है। इस एमओयू पर केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से जरूरी अनापत्ति पत्र प्राप्त किया जा चुका है।