उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बड़ा हादसा हुआ है। हादसा म्याऊं थाना क्षेत्र में आज सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ इस हादसे में बस ड्राइवर और चार बच्चों की मौत हो गई है। हादसे में 15 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की संख्या हो गई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हादसा बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस और स्कूल वैन की टक्कर की वजह से हुआ है।डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पहुंचे और डीएम ने बताया कि म्याऊं थाना क्षेत्र में स्कूल बस और वैन की टक्कर हुई और बस चालक और चार छात्रों की मौत हुई है। 16 छात्र घायल हुए हैं।
जवाहर नगला म्याऊं उसावां मार्ग स्थित सत्यदेव विद्या पीठ इंटर कॉलेज की बस और एसआर पब्लिक स्कूल गौतरा की वैन गांवों से बच्चों को लेकर जा रही थी और नवीगंज के पास स्कूल बस और वैन की तेज टक्कर हुई, चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दर्दनाक हादसे ने हर किसी का दिल झकझोर दिया है।