खटीमा : खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार सुबह की सैर पर स्थानीय लोगों से गुफ्तगू की। उनका हाल चाल पूछा और बड़े बुजुर्गों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रणाम और राम-राम पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने लोगों से लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आग्रह किया और उनकी समस्याएं सुनीं। वहीँ पीएम नरेंद्र मोदी जब भी पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई कार्य देते हैं तो सीएम धामी खुद अगुवाई करके उस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में लग जाते हैं साथ ही बीते दिन गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत अनुरोध किया था। वह अनुरोध था, घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों को मोदी का प्रणाम और राम-राम कहे। और शुक्रवार होते ही सीएम धामी ने ऐसा ही किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा था कि बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है। साथ ही नवरात्र का पर्व चल रहा है, उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है।सीएम धामी ने जब बुजुर्गों को पीएम का प्रणाम पहुंचाया तो जनता ने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रणाम को सहर्ष से स्वीकार कर मुख्यमंत्री धामी को आशीष दिया।
Related Posts
प्रदेश में बनेगी लिथियम बैटरी,AMU साइन
उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी बनाई जाएंगीं। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000…
पूर्व सीएम हरीश रावत बैठे धरने पर, बोले- गरीबों की आवाज दवाने की हुई है कोशिश
देहरादून : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा, कि सौ साल से भी…
जोशीमठ बाजार बंद, विरोध प्रदर्शन जारी
जोशीमठ में हेलंग मारवाड़ी बाईपास के पास भारी विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसकी वजह से जोशीमठ बाजार बंद किया गया। …