नई दिल्ली : केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इज़ाफ़ा करने जा रही है। इस ख़बर के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरों पर ख़ुशी देखने को मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार कर्मचारियों के भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती है. बता दें कि जनवरी 2020 से सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि पर रोक लगा रखी थी और उसके बाद जुलाई महीने से भत्ते में वृद्धि की गई थी लेकिन महंगाई भत्ते में की गई इस बढ़ोत्तरी के बाद भी केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ा हुआ डीए नहीं मिला था। अब अगर सरकार महंगाई भत्ते में ३ प्रतिशत की वृद्धि करती है तो डीए भी बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा।
कर्मचारियों की यूनियन ने सरकार से यह मांग की थी कि कर्मचारियों को राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि करनी चाहिए। हालांकि सरकार ने इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों की मानें तो सितंबर महीने के अंत तक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की खुशखबरी दे सकती है, क्योंकि इस महीने के बाद फेस्टिव सीज़न की शुरुआत भी हो जाएगी और अगर भेटते में बढ़ोत्तरी होती है तो कर्मचारियों के लिए एकदम सही समय होगा। कर्मचारियों की यूनियन जुलाई और अगस्त महीने के एरियर की डिमांड भी कर रही है। अब देखना यह है कि क्या सरकार यूनियन की सभी मांगो को पूरा करती है या नहीं।