उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। क्यूंकि मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। आज शनिवार इन दोनों सीटों के परिणाम आने वाले हैं। बदरीनाथ और मंगलौर सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी ही गई है साथ ही दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
1 -राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70