मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर बस और कार की ज़ोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा के पास आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ है। जिसमे पांच लोगों की मौत हो गई है। और 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर मथुरा के नौहझील में एक बस अनियंत्रित हो गई और उसके बाद बेकाबू हो कर डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ जा रही कार से टकरा गई। भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए , वहीं बस भी पलट गई और कार सवार 4 लोगों सहित बस चालक की मौक़े पर ही मौत हो गई और बस सवार 6 लोगों को भी चोटें आई हैं। इस टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर कई घंटों तक जाम लगा रहा।

मथुरा के एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि बस आगरा से नोएडा की जा रही थी , इऔर बस चालक की अचानक आंख लग गई , जिसके बाद बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ चली गई और दूसरी तरफ से आ रही कार से जा भिड़ी। बस चालक की पहचान पठानकोट निवासी बलवंत सिंह के रूप में हुई है , और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज वर कार से बस की भीषण टक्कर हुई है. कार में चार लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. कार सवार मरने वालों की दिया गया है। वहीं फोर्ड एंडेवर कार ग़ाज़ियाबाद की तरफ से आ रही थी जिसमे 1 महिला और 3 पुरुष सवार थे। कार सवार मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस कार के डाक्यूमेंट्स और मृतकों के पहचान पत्र की मदद से पहचान करने में जुटी है। इस हादसे में घायल अन्य 6 लोगों को जिला अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है।