उत्तर प्रदेश के कन्नौज में युवती से रेप के आरोपी समाजवादी पार्टी से जुड़े पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने भी सरेंडर कर दिया है बतादें कि आज मंगलवार को नवाब के भाई नीलू यादव ने सरेंडर किया। नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव पर दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के बयान बदलवाने का आरोप लगा था। घटना के दूसरे दिन से ही नीलू यादव फरार चल रहा था। पुलिस ने नवाब यादव के भाई पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। अब नीलू यादव ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया है। कन्नौज में बीते दिनों नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया था। रेप का आरोप सपा नेता नवाब सिंह यादव पर लगा था। सोमवार को खबर सामने आई थी कि रेप मामले में नवाब सिंह यादव के डीएनए रेप पीड़िता से मैच हो गया है। वहीं, इस घटना में फंसने के बाद ही पार्टी ने नवाब यादव से पल्ला झाड़ लिया था।
आरोपी नवाब सिंह यादव के छोटे भाई ने किया सरेंडर, क्या है आरोप?
