कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में बड़ी संख्या में मरीज़ सामने आए हैं। प्रशासन ने शहरी क्षेत्र की एक कॉलोनी को कन्टेनमेंट जोन बना दिया है।
विदित है कि पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। पूरे देश में कल 90 हज़ार के करीब संक्रमित मिले थे। वहीं एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 700 से ज्यादा रही।
हरिद्वार शहर के जगजीतपुर से सटी गणेशपुरम कॉलोनी में एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। इन संक्रमितों में 6 महिलाएं शामिल है।
प्रशासन ने एतिहातन पूरे इलाके को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर वहां की सीमाएं सील कर दी। इससे 500 मीटर दायरे के 160 परिवारों को पाबंद किया गया है।
Breaking: हरिद्वार की एक कॉलोनी में मिले 14 कोरोना मरीज़

