‘ब्रह्मास्त्र’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा किया पार,पार्ट 2 की तैयारियां भी शुरू 

रिलीज के पांचवे दिन ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब तक की कमाई के हिसाब से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदी सिनेमा की अब तक बनी कुल फिल्मों में 40वें नंबर पर पहुंच चुकी है। फिल्म की छठे दिन की एडवांस बुकिंग भी शानदार है और फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन गुरुवार की रात तक करीब पौने दो सौ करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद हुई।  रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का बीते दिन मंगलवार का कलेक्शन कोरोना संक्रमण काल के बाद रिलीज हुई फिल्मों में सबसे अच्छा है।
फिल्म ने मंगलवार के अनंतिम आंकड़े आने तक करीब 154 करोड़ रुपये की कमाई अपनी रिलीज के पांचवें दिन कर ली थी। फिल्म ने मंगलवार को अपना कलेक्शन मजबूत बनाए रखते हुए 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कारोबार किया। फिल्म की कुल कमाई मंगलवार को करीब 15.30 करोड़ रुपये रही है। फिल्म करीब 12 करोड़ रुपये हिंदी संस्करण से और करीब सवा करोड़ रुपये तेलुगू संस्करण से शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक कमाए हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी बेहतर करना लगातार जारी रखा है और फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 250 करोड़ रुपये से ऊपर हो चुकी है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देवा’ पर भी काम शुरू कर दिया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरू में ही प्रारंभ होने की तैयारी चल रही है और उम्मीद है कि इसे अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाए।फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ ने रिलीज के पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 42.41 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 45.66 करोड़ रुपये, चौथे दिन 16.50 करोड़ रुपये और पांचवें दिन अंतिम आंकड़ों के मुताबिक करीब 13 करोड़ रुपये का बिज़्नीज़ किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *