पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने फिर से निकाह किया है। शोएब ने इस बात की खुद पुष्टि की है। उन्होंने इस बार पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें सामने निकलकर आ रहीं थी।
शोएब और सना ने एक समारोह के दौरान शादी की है। पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद भी तलाकशुदा हैं। उन्होंने 2020 में उमैर जसवाल से निकाह किया था जल्दी ही दोनों ने तलाक ले लिया था। अपने-अपने अकाउंट से इन दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं। फिर दोनों के बीच तलाक की बात सामने आई थी। 28 साल की सना पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
नहीं हुआ है तलाक –
अब सानिया को तलाक दिए बिना ही शोएब ने एक और शादी की है हालाँकि तलाक की खबरें आईं जरूर थीं। अब तक दोनों के अलग होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। शोएब और सानिया दोनों अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों का एक बेटा इजहान भी है।