राज्य में ब्लैक फ़ंगस Black Fungus के मामलों में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है। कुछ मरीज़ों के लिए ये बीमारी जानलेवा भी सिद्ध हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम तक एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फ़ंगस यानी म्यूकोर माइकोसिस के 74 मरीज आ चुके हैं। आज अस्पताल में भर्ती एक और मरीज़ की मौत हो गयी।
एम्स के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रूड़क़ी निवासी एक 54 वर्षीय पुरुष की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद अस्पताल में ब्लैक फ़ंगस से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है, जबकि एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब एम्स में म्यूकोर माइकोसिस के 67 रोगी भर्ती हैं।
विदित हो कि इस जानलेवा बीमारी को राज्य सरकार ने कल महामारी घोषित कर दिया था। राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के साथ ही ब्लैक फ़ंगस के समन्वित उपचार हेतु प्रयासरत है।

