चेक बाउंस के मामले में न्यायालय ने भाजपा नेता को एक साल की सजा सुनाई ,गई है। साथ ही 70 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। जिसमें 55 लाख रुपये मूल रकम और 15 लाख रुपये आर्थिक, मानसिक, शारीरिक क्षति के शामिल हैं। थानाक्षेत्र के गांव चकनवाला निवासी सूरज सिंह का आरोप है कि उसकी खजूरी निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश चौधरी के बीच दोस्ती थी। दोनों ने साझे में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी डिग्री कॉलेज के निकट जमीन खरीद कर उस पर प्लाॅटिंग की थी सूरज ने अपनी पत्नी की जमीन बेच कर व रिश्तेदारों से उधार लेकर 55 लाख रुपये दस जनवरी-21 को गवाहों के सामने मुकेश कुमार को दिए।दोनों ने साझे में हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी डिग्री कॉलेज के निकट जमीन खरीद कर उस पर प्लाॅटिंग की थी सूरज ने अपनी पत्नी की जमीन बेच कर व रिश्तेदारों से उधार लेकर 55 लाख रुपये दस जनवरी-21 को गवाहों के सामने मुकेश कुमार को दिए। जमीन देने से इनकार करते हुए रकम वापस करने की बात कह 15 जुलाई-21 को 55 लाख रुपये का चेक दिया। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में गए। मगर चेक में धनराशि न होने के कारण बाउंस हो गया। एक साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई और 70 लाख रुपये अर्थदंड से दंडित किया। जिसमें आर्थिक, मानसिक, शारीरिक क्षति के 15 लाख रुपये शामिल हैं। जबकि 55 लाख रुपये पीड़ित सूरज की मूल रकम है। कुल जुर्माने में से 10 हजार रुपये राज्य सरकार के खाते में जमा कराने होंगे।
Related Posts
लखीमपुर खीरी काण्ड में आरोपी आशीष के नेपाल भागने की उम्मीद,सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार पेश करेगी रिपोर्ट
यूपी के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड की आग फैलती ही जा रही है इस घटना के बाद से ही…
रामविलास पासवान को हरिद्वार में दी गयी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर लोजपा लेबर सेल के राष्ट्रीय सचिव नाजिम साबरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं…
बोर्ड परीक्षा छात्रों के एडमिट कार्ड हुए जारी,जानिए अहम बात
लखनऊ :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी…