राज्य सरकार की बड़ी योजना : बिल लेकर जाइए और पाइए स्मार्टफोन- स्मार्ट वॉच और कई उपहार

सामान खरीद पर जीएसटी बिल लेने के लिए एक योजना चलाई जा रही है जिसमें कहा जा रहा है ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ यह योजना उपभोक्ताओं को काफी लुभा भी रही है। उन्होंने बिल लेने के लिए योजना को प्रेरणादायक कहा है। योजना में राज्य कर विभाग हर महीने 1500 विजेताओं को इनाम में स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और इयरबड्स देता है और इसपर वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बिल लाओ ईनाम पाओ में अभी तक11 मासिक लकी ड्रॉ निकल भी चुके हैं।  यह योजना आगामी 30 नवंबर 2023 तक लागू रहेगी।  उपभोक्ताओं से इस योजना में जीएसटी बिल बीलिप एप पर अपलोड करने को कहा जा रहा है। हर महीने 1500 विजेताओं को इनाम दिया जाता है और आने वाली 30 नवंबर के बाद योजना का मेगा ड्रा खुलेगा।

योजना में स्मार्ट वॉच जीत चुके देहरादून के नवीन लिंगवाल ने कहा है कि राज्य कर विभाग की यह पहल काफी अच्छी है और सभी लोगों में पक्का बिल लेने की आदत बनेगी। स्मार्ट मोबाइल जीतने वाली जोशीमठ की सुजाता ने जीएसटी बिल लेने से लोग राज्य के राजस्व में सहयोग के भागीदारी बना रहे हैं।अधिक जानकारी में बताया गया है कि राज्य कर आयुक्त डॉ. अहमद इकबाल द्वारा घोषणा हुई है कि राज्य कर विभाग की तरफ से प्रदेश में संचालित बिल लाओ इनाम पाओ योजना के अंतर्गत 11 लकी ड्रा निकाले गए हैं और अब 10 नवंबर को ऋषिकेश में राज्य कर विभाग के कार्यालय में वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल पुरस्कार वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *