उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा, दुल्हन और ऑटो ड्राइवर समेत सात लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई है। कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। हादसे में ऑटो की परखच्चे उड़ गए। ऑटो की गठरी बंध गई। हाईवे पर लाशों का ढेर लग गया। रात में ही गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर जिले के धामपुर में हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते बीते शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे क्रेटा कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मारी और दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में ऑटो में सवार सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कार चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, एसडीएम रितु रानी ने सामुदायिक अस्पताल में पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। धामपुर थाना इलाके के गांव तीबड़ी निवासी 65 वर्षीय खुर्शीद अंसारी अपने पुत्र विशाल (25) का झारखंड की रहने वाली खुशी (22) के साथ निकाह कर लाए थे। वह मुरादाबाद से ऑटो से घर जा रहे थे। ऑटो में सात लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। Bijnor Road accident Three wheeler collided