बड़ी खबर : स्कूल में घुसकर हेडमास्टर को मारी गोली, पीएम मोदी मौजूद

नालंदा : नालंदा में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था हुई थी। सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और वरीय नेता पीएम के कार्यक्रम को लेकर नालंदा में मौजूद थे। वहीं दूसरी तरफ एक बेखौफ अपराधी ने दिनदहाड़े स्कूल परिसर में घुसकर प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद स्कूल परिसर में हड़कंप अफरातफरी मच गई।

फौरान घायल प्रधानाध्यापक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनका इलाज चल रहा है। मामला एकंगरसराय प्रखंड अंतर्गत तेल्हाड़ा हाई स्कूल का है। तेलहाड़ा हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने कहा कि इस मामले में दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। कुल चार बदमाशों की इसमें भूमिका सामने आई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक को गोली का छर्रा लगा है। पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध से गोलीबारी के बारे में पूछताछ कर रही है। अभी तक इसके पीछे का कारण सिर्फ दहशत फैलाना समझ आ रहा है।  स्कूल में घुसकर गोली मारने की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *