रुड़की/हरिद्वार भाजपा उततराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश के बाद रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पत्र जारी किया गया है जिसमें उनके द्वारा लम्बे समय से पार्टी की गतिविधियों और कई नीतियों के विरुद्ध कार्य किए जानें पर उन्हें प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्काषित कर दिया गया है। साथ ही उस पत्र में लिखा गया है कि कई बड़ी पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने की वजह से पार्टी की छवि को आहत हुआ है,इसी वजह से आपको पार्टी से प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए हटाया जाता है।

शिकायते निम्नवत –-नगर निगम रुड़की में भाजपा के पार्षदों के मध्य विवाद होना -विधायकों द्वारा घोषित कराई गए सीएम की घोषणाओं को पूरा नहीं होने देना -भाजपा के नेतृत्व में और प्रदेश संगठन के लिए बयानबाजी करके भरषटाचार को बढ़ाना ,और बिना तार्किक आरोप थोपना।-सनपत्ती नवीनीकरण में मांगी गई 25 लाख रूपए की रिश्वत का का प्रकरण और पुलिस जांच का विचाराधीन -2 माह में रुड़की नगर निगम की बैठक को न करके शहर के विकास में बाधा का कारण बनना

