बिग बॉस सीज़न 17 की शुरुआत हो चुकी हैं वहीँ इस शो के दीवाने अभी तक जो नोटिस कर पाए हैं वो है शो में मेल कंटेस्टेंट प्रोमो वीडियो में, उड़ारियां’ फेम एक्टर अभिषेक कुमार, जिनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी ईशा मालवीय भी मौजूद है। अभिषेक को अब तक शो के अंदर काफी अग्रेसिव बिहेवियर में देखा जा रहा है। जिसके लिए उन्हें बिग बॉस से चेतावनी भी दी जा चुकी है। पहले ही हफ्ते में नॉमिनेट हो चुके अभिषेक दिल से कमज़ोर भी दिखे वो शो में मौजूद मुन्नवर से अपनी गर्लफ्रेंड ईशा की बाते करते करते भावुक हो गए। बता दें, अभिषेक और ईशा का ब्रेकअप हो चुका है और अब दोनों साथ में बिग बॉस 17 में शामिल हुए हैं
दोनों की बातों में मुन्नवर ने कहा कि “अभी वो तुम्हारे सामने है और तुम्हे पता है कि अगर तुम उसके साथ हुए तो तुम पागल हो जाओगे और अगर तुम उससे दूर हुए तो…कभी-कभी बहुत हर्ट होता है। अभिषेक ने आगे कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उस चीज को कैसे हैंडल करूं। मुझे उस चीज का बुरा लग रहा है कि मैं इस चीज को स्वीकार भी नहीं कर पा रहा हूं और न ही निकल पा रहा हूं।

