हरिद्वार : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे हैं। जहाँ उन्होंने आज जगद्गुरू आश्रम पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वर आश्रम महाराज से उनकी कुशलता पूछी और उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन का लेकर भी अपनी बात रखी।उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के भाव चाहिए इसमें क्या ग़लत है ? सरकार अगर इसमें किसान का साथ नहीं देगी तो आंदोलन करना ही पड़ेगा। देश में किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, ऐसे में सरकार को कृषि को मजबूती देनी ही पड़ेगी। खेती-किसानी को बचाना पड़ेगा। जब गांव के किसानों के हाथ मजबूत होंगे तभी किसान आत्मनिर्भर बन सकेगा।
राकेश टिकैत पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य के राजराजेश्वराश्रम, आंदोलन पर कहा कुछ यूँ !
