आज पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव में 73 हजार से अधिक सीटों पर मतदान जारी है। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हुए हैं। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात किए गए हैं। केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती हुई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा सौपी गई है।
पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा के बीच विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि राज्य में गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है जिसके लिए ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार हैं।उन्होंने कहा कि कल रात 2 बजे एक दल के कुछ लोग घुस आए और वैल्ट बॉक्स में पानी डाल दिया।
बंगाल में मतदान जारी, टीएमसी ने मुझ पर बम फेंका

