वर्ष 2023 का जनवरी महीना ख़त्म होने की कगार पर है और फरवरी आ ही गई है। फरवरी का यह महीना 28 दिन का होनेवाला है। फरवरी महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टी के अलावा महाशिवरात्रि सहित कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में इन छुट्टियों की जानकारी पहुंचना बेहद जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध फरवरी महीने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पर पढ़े तो फरवरी 2023 में अलग-अलग राज्यों में 10 दिन बैंक बंद हैं। ऐसे में लोगों को इन बैंक छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाओं से ही अपना काम चलाना पड़ेगा।
छुट्टी के दिनों में बैंक शाखाओं में लीव के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। बैंक की ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दिनों में जारी रहेंगी ।
बड़ी खबर : जल्द निपटाइए बैंक के काम, सेवाए होने वाली है खत्म

