लखनऊ : विस चुनावों की तैयारियां सभी पार्टियों की लगभग हो चुकी हैं। सभी प्रत्याशी जहां नामांकन कर रहे हैं वहीँ बसपा ने आज शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इनमें 11 ब्राह्मण, सात मुस्लिम प्रत्याशियों को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी सीएम योगी के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा समसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद को मौका दिया है। इतना ही नहीं बल्कि बसपा ने बलरामपुर जिले की चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी की है। तुलसीपुर सीट से राजेंद्र प्रसाद वर्मा को टिकट दिया गया है। गैसडी़ सीट से पूर्व विधायक अलाउद्दीन खां को प्रत्याशी बनाया गया है। अलाउद्दीन खां 2017 के चुनाव मे इसी सीट से रनर प्रत्याशी रहें है। उतरौला सीट पार्टी ने रामप्रताप वर्मा को चुनाव मैदान मे उतारा है। बलरामपुर सदर सुरक्षित सीट से पूर्व जिलाध्यक्ष हरिराम बौद्ध को पार्टी प्रत्याशी बनाया है।
बसपा की अब तक की जारी सूची के चलते – यूपी अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा, आलापुर से केसरा देवी, टांडा से शबाना खातून, कटेहरी से प्रतीक पांडेय और जलालपुर से राजेश सिंह को चुनाव लड़ाया जाएगा।बता दें कि इनमें से अकबरपुर नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बीता विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर अकबरपुर से लड़ा था

