नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी हैरानी भरी खबर आ रही है,जिसमें भगवान्ए की निगाह जिसपर सीधी हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिसकी रक्षा खुद भगवान करें उसका कही कुछ नहीं होता ,एक ऐसा मामला है डेढ़ साल के बच्चे का, जिसका इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में हुआ और उसकी जान बचना किसी चमत्कार से कम था।दरअसल मामला ये है कि एक डेढ़ साल के बच्चे की जो साबुन के पानी से भरे वॉशिंग मशीन में गिर पड़ा वहां वो बच्चा लगभग 15 मिनट तक वहां पड़ा रहा। सात दिन कोमा और वेंटिलेटर में रहा, फिर 12 दिन वार्ड में रहने के बाद अब वह घर सही होकर लौटा है। अब बच्चा सही तरह से व्यवहार कर रहा है और ठीक से चल भी पा रहा है। जब बच्चे को अस्पताल लाया गया,तो वो बेहोश था, ठंडा पड़ चुका था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। यही नहीं उसका शरीर नीला पड़ गया था, दिल की धड़कने धीमी थीं और कोई बीपी या पल्स भी नहीं थी।बच्चा कुर्सी लगाकर मशीन पर चढ़ा था और शायद फिर उसमें गिर गया। डॉक्टर बताते हैं कि बच्चा शायद 15 मिनट से कम समय तक मशीन में रहा होगा वरना वो जिंदा नहीं बच पाता।
—
हुआ ऐसा चमत्कार पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान,डॉक्टर भी रह गए स्तब्ध

