समुद्री सीमा पर बड़ी कामयाबी, ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी जब्ती हुई

नई दिल्ली : गुजरात के आतंकवादी रोधी दस्ते ने भारतीय नौसेना और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के साथ बीते मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के साथ अरब सागर में एक संयुक्त अभियान में चलाया। इस दौरान एक ईरानी नौका को रोका और  चालक दल के पांच सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों को संदेह है कि यह लोग ईरान और पाकिस्तान से हैं। इनके पास से हजारों करोड़ रुपये की कीमत का 3300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद हुआ है। इस विषय में संघीय मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि एनसीबी और अन्य एजेंसियों ने मादक पदार्थों की तस्करी के एक और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है साथ ही ये देश में अब तक की सबसे अधिक अपतटीय जब्ती है।  नौका से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की संभावना  जताई गई है।  एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके पास से राष्ट्रीयता का कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।

 

गृह मंत्री ने दी बधाई –

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जब्ती पर पूरी टीम की तारीफ करते हुए को बधाई दी है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के नशामुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए, हमारी एजेंसियों ने आज देश में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती करने में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *