एक साल पहले आज 18 सितम्बर के ही पौड़ी की बेटी अंकिता को बेरहमी से मार दिया गया था जिसके लिए माँ बाप आज भी न्याय की मांग कर रहे हैं। अंकिता को उसी के रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों ने नहर में धक्का देदिया था।अंकिता का जब पता नहीं चला तो स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश करने को पुलिस पर दबाव बनाया और क्षेत्र में प्रदर्शन किया।
मामला राजस्व पुलिस के हाथ में था। पटवारियों ने जितना टालना था टाला लेकिन तीन दिन दिन बाद 21 सितंबर को मुकदमा रेगुलर पुलिस के हाथ में चला गया। लक्ष्मण झूला पुलिस ने जांच की थी अगले ही दिन पुलिस ने पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया था। मामले को एसआईटी को सौंप दिया गया।

