प्रदेश का बहुचर्चित हत्याकांड अंकिता के मर्डर की मिस्ट्री कुछ पूरी तरह नहीं सुलझ सकी है। जिसके चलते सीबीआई मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने उसके लिए मना कर दिया है। पिता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में सशक्त पैरवी के लिए अपना अधिवक्ता अजय पंत को नियुक्त किया है। अंकिता के पिता सीबीआई जांच की मांग को लेकर रद्द हुई याचिका से काफी दुखित है और सुप्रीम कोर्ट में जानें की बात कही है।
अंकिता के पिता ने कहा कि अभियुक्तों द्वारा नार्को टेस्ट से मना करने पर वह न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में अपना अधिवक्ता नियुक्त करने जा रहे हैं। जिससे मामले की सही तरीके से पैरवी हो सके। बता दें, अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों ने नार्को टेस्ट से इनकार कर दिया है। पुलकित और सौरभ ने टेस्ट के लिए दिए गए सहमति पत्र वापस ले लिए हैं जबकि अंकित ने अपना असहमति पत्र भी वापस ले लिया है। इन आरोपियों के वकील बताएंगे की नार्को टेस्ट होगा की नहीं।

