छठवें चरण की वोटिंग जारी, अनंतनाग-राजोरी में सुबह 9 बजे तक 8.89% वोटिंग

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर की आखिरी लोकसभा और हॉटसीट अनंतनाग-राजोरी सीट पर मतदान जारी है। 18.36 लाख से अधिक मतदाता 20 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। यह सीट पांचों जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां (जैननपोरा) और राजोरी में फैली हुई है।  महबूबा मुफ्ती के आरोपों पर अनंतनाग पुलिस ने जवाब तलब किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर जारी एक संदेश में कहा, ‘एक राजनीतिक दल की तरफ से दावा हुआ है कि उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। सबसे पहले, हिरासत में बहुत कम को ही लिया गया है और हिरासत सिर्फ उन लोगों को लिया गया है जिनका अतीत दागदार रहा है।

मतदान के दिन कानून एवं व्यवस्था और सुरक्षा के लिए संभावित खतरों के विश्वसनीय इनपुट पर आधारित ही यह कार्रवाई हुई है।  हिरासत अधिकतर ओजीडब्ल्यू हैं और सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया जाता है।’ सुबह 9 बजे तक 8.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।
  • अनंतनाग- 6.00 %
  • अनंतनाग पश्चिम- 6.79 %
  • बुद्धल- 10.81 %
  • डीएचपोरा- 9.00
  • देवसर- 8.11 %
  • डूरू- 8.40 %
  • कोकरनाग- 10.31 %
  • कुलगाम- 5.31 %
  • मेंढर – 11.10 %
  • नौशेरा- 12.52 %
  • पहलगाम- 10.98 %
  • पुंछ हवेली- 11.98 %
  • राजोरी- 9.00 %
  • शंगुस- अनंतनाग पूर्व- 7.03 %
  • बिजबिहाड़ा- 6.04 %
  • सुरनकोट- 7.30 %
  • थन्नामंडी- 11.32 %
  • जैनपोरा- 8.35 %
  • अनंताग- राजोरी सीट औसत- 8.80 %

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *