चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को तमिलनाडु के तिरुचिलापल्ली में रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे हैं जो मंदिर भगवान विष्णु की पूजा के लिए यह सबसे ज़रूरी मंदिर कहा जाता है। मंदिर की परिसर में ‘अंदल’ नाम के हाथी ने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने उसे गुड़ खिलाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।पीएम ने पहनी पारम्परिक पोशाक –
पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की और कम्बा रामायण के दोहे सुनकर मन लगाया। इस दौरान पीएम मोदी को पारंपरिक पोशाक पहनें हुए थे। पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने अपने वाहन से हाथ हिलाकर भीड़ का अभिनंदन किया।