अमिताभ बच्चन इन दिनों लोकप्रिय क्विज रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन को नए अंदाज़ में होस्ट कर रहे हैं। सवाल-जवाब के सिलसिले के बीच वो अपने जीवन से जुड़े कुछ खट्टे-मीठे अनुभवों को भी साझा करते रहते हैं। शो के हर नए एपिसोड में उन्हें कुछ न कुछ किस्सा सुनाते हुए देखा जाता है। बिग बी ने नए एपिसोड में एक खरीददारी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सबके साथ साझा किया।
अमिताभ बच्चन से शो की हॉट सीट पर बैठी प्रतिभागी ने पूछा कि क्या वो कभी सामान खरीदने से पहले उसके प्राइस टैग को देखते हैं। जवाब में बिग बी ने कहा कि ऐसा करना तो बहुत ही आम है। इसी दौरान उन्हें लंदन में खरीददारी करने का एक पुराना किस्सा याद आ गया, जिसे बताने से वो खुद को रोक नहीं पाए। बिग बी ने बताया कि एक बार वो लंदन में खरीदारी कर रहे थे। अमिताभ की नजर टाई पर पड़ी तो वो उसे देखने लगे। तभी दुकानदार ने एकदम तिरस्कार वाले भाव के साथ कहा कि इस टाई का दाम 120 पाउंड है। अब अमिताभ भी ठहरे अमिताभ। उन्होंने पलटकर दुकानदार को जवाब दिया कि 10 टाई पैक कर दो।वो जल्द ही ‘वेट्टैयन’ में नजर आएंगे।