अमित शाह असम के दौरे पर,की ये भविष्यवाणी

डिब्रूगढ़ : भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर काफी आश्वस्त है। पार्टी नेताओं से इस तरह के बयान लगातार आते रहते हैं जिसमें वो दावा करते हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा आसानी से जीतेगी. कई नेता सीटें भी बता देते हैं।
अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इसके साथ ही केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी।
असम के डिब्रूगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा पूर्वोत्तर राज्य की 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल करेगी। यहां उन्होंने भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखी।
कांग्रेस पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद हाल में पूर्वोत्तर के 3 राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस कुछ ख़ास नहीं कर पायी । हाल ही में मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव हुए।
कांग्रेस के ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ बयान पर शाह ने कहा कि ये जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करेंगे, भाजपा उतनी ही मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।