संसद की कार्यवाही शुरू, किसानों को MSP गारंटी के लिए प्रस्ताव

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ता ही जा रहा है जैसा की आज भी हुआ है लेकिन बीते सोमवार को सहमति बनने के बाद मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चली सकी थी। जबकि विपक्ष अभी भी अदाणी, संभल हिंसा, मणिपुर मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है। आज कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला किसानों को फसलों की एमएसपी गारंटी देने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। संसद के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। राहुल गांधी के आज संभल जाने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी पहले ही वहां जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन हमें इजाजत नहीं मिली थी और वे अब जा रहे हैं।’ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाली दल नेता सुखबीर बादल पर गोली चलने की घटना की निंदा की। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *