संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ता ही जा रहा है जैसा की आज भी हुआ है लेकिन बीते सोमवार को सहमति बनने के बाद मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चली सकी थी। जबकि विपक्ष अभी भी अदाणी, संभल हिंसा, मणिपुर मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है। आज कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला किसानों को फसलों की एमएसपी गारंटी देने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। संसद के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। राहुल गांधी के आज संभल जाने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि ‘हमारी पार्टी पहले ही वहां जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन हमें इजाजत नहीं मिली थी और वे अब जा रहे हैं।’ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाली दल नेता सुखबीर बादल पर गोली चलने की घटना की निंदा की। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
संसद की कार्यवाही शुरू, किसानों को MSP गारंटी के लिए प्रस्ताव
![](https://missionexpress.in/wp-content/uploads/2024/12/images-2024-12-04T114703.709.jpeg)