प्रियदर्शन ने साल 2006 में फिल्म ‘भागम भाग’ तैयार की थी जिसमें बेहद हँसी ठिठोलोने लोगों को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म ने बेहद दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की कॉमेडी पावरहाउस तिकड़ी मुख्य भूमिकाओं में थी। अब, दो दशक बाद इसके सीक्वल को लेकर चर्चा बढ़ रही है। हालांकि, गोविंदा ने हाल ही में खुलासा किया कि इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल के लिए उनसे संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि क्या उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने में दिलचस्पी है। गोविंदा ने हालिया इंटरव्यू में एक बयान दिया है कि उन्हें कॉमेडी सीक्वल ‘भागम भाग 2’ के लिए नहीं चुना गया है। अभिनेता ने कहा, ‘किसी ने भी भागम भाग 2 के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया है या चर्चा के लिए नहीं बैठा है। मेरे बारे में सिर्फ भागम भाग 2 ही नहीं, बल्कि पार्टनर सहित कई अन्य सीक्वल से जुड़ने की भी कहानियां चारों ओर फैल रही हैं।’ प्रियदर्शन की ‘भागम भाग’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का निर्माण अगले साल शुरू होने वाला है। इसे लेकर जब गोविंदा से उनकी संभावित भागीदारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनका निर्णय कई महत्वपूर्ण चीजों पर निर्भर करेगा। द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में अपनी हालिया उपस्थिति के दौरान गोविंदा ने अपने अगले बड़े स्क्रीन प्रोजेक्ट्स-‘बाएं हाथ का खेल’, ‘पिंकी डार्लिंग’ और ‘लेन डेन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस’ का खुलासा करके प्रशंसकों को खुश कर दिया।
Related Posts
अमिताभ बच्चन के नाती बने आर्मी ऑफिसर, बॉडी लैंगुएज सुधारने की ली ट्रेनिंग
‘द आर्चीज’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करके एंट्री लेने वाले बिग बी अमिताभ के नाती श्वेता बच्चन नंदा के बेटे…
एल्विश से रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव को धमकी मिलने का मामला निकला था। अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल के…
पीएम ने मोदी लिखा गरबा गीत, इस गायिका ने दी आवाज़
संगीत की दुनिया की मिलियन बेबी से फेमस गायिका ध्वनि भानुशाली को बेहद गौरवान्वित महसूस हो रहा है हो भी…