आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष का संसद में हंगामा, कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

संसद में आज आंबेडकर मुद्दे पर भारी हंगामा बरपा है जहां आज बुधवार को सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर  दी गई है।  मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह के एक बयान पर विपक्ष भड़क गया है।  एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार ने बुधवार को किसानों के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात संसद भवन में हुई।  संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘डॉ. बीआर अंबेडकर जी संविधान के निर्माता हैं, संविधान उन्होंने बनाया है ऐसी परिस्थिति में जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह ने अपमानजनक भाषा में कहा है वो अक्षम्य है। कांग्रेस के लोग डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान नहीं सहेंगे।’

 

आज आंबेडकर मुद्दे पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर दो बजे तक स्थगित हो गई। दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और उसे आंबेडकर का अपमान बताया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *