बीरभूम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीरभूम जिले के सिउड़ी की सभा से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2024 में नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि साल 2024 में भाजपा को 35 से ज्यादा सीटें दें, तो साल 2025 तक ममता बनर्जी की सरकार नहीं रहेगी। दीदी के शासन में बंगाल दंगो का प्रदेश बन गया है।
बता दें कि अमित शाह बंगाल में रामनवमी की हिंसा के बाद पहली बार बंगाल पहुंचे थे। उन्होंने बीरभूम में भाजपा के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। शाह ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में बंगाल की इस जनता ने 77 सीट दी है। भाजपा के लिए यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है,और हमारे विधायक विधानसभा में दीदी की दादागिरी से लड़ने का काम कर रहे है।
पश्चिम बंगाल में ममता पर जमकर बरसे अमित शाह,कही ये बात

