उत्तराखंड में अगस्त में टीकाकरण का बना रिकॉर्ड,जानिए जनवरी से अब तक का पूरा ब्योरा

कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए देश भर में टीकाकरण तेज़ी से किया जा रहा है.कई राज्यों ने अच्छा रिकॉर्ड भी तैयार किया इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी बीते माह अगस्त में टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ी। अगस्त में सर्वाधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड बना है, जिसमें 26 लाख से ज्यादा लोगों ने कोविड टीके की पहली या दूसरी डोज लगवाई है। अब तक कुल टीकाकरण में सात प्रतिशत को ही भारतीय स्वदेशी कोवेक्सीन लगाई गई है। 93 प्रतिशत को कोविशील्ड  की खुराक दी गयीं हैं। इसके आलावा राजधानी देहरादून में अब कोविड टीकाकरण की गति को और बढ़ाने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को लेकर गुरुवार को सचल टीकाकरण दल बनाया गया है। पांच सचल दलों को मुख्य चिकित्सा अधिकरी डॉ. मनोज उप्रेती, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान एवं जिला नोडल अधिकारी कोविन डॉ. आदित्य सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रदेश में टीकाकरण की शुरुआत  16 जनवरी 2021 से हुई थी जिसके बाद अब तक 85 लाख से ज़्यादा लोगों को  वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 76 प्रतिशत को पहली और 24 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई गई। सरकार ने जो आंकड़े पोर्टल पर साँझा किए हुए हैं उनके मुताबिक़, 18 से 44 आयु वर्ग में 44.66 लाख, 45 से 60 आयु वर्ग में 23.22 लाख और 60 से अधिक आयु वर्ग के 17.28 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई जा चुकी है। 
आपको बतादें की आगामी 31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। 26 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का रिकॉर्ड बना है। सरकार का  31 दिसंबर 2021 तक टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य है। 

जानिए जनवरी से अगस्त तक हर माह का आंकड़ा —

जनवरी में प्रदेश में 31228 टीके लगे फिर फरवरी में यह आंकड़ा करीब  131080 रहा,मार्च में 514516,अप्रैल 1338530,मई में 833149,जून तक यह आंकड़ा 1483185 तक जा पहुंचा। जुलाई में1506647,अगस्त में अब हालिया आंकड़ा 2608272 है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *