हैदराबाद :देश में इन दिनों चुनावी मौसम छाया हुआ है इसी बीच बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी कर एक-दूसरे की पोल पट्टी सामने लाने में लगे हुए हैं। इसी बीच, भाजपा की नेता नवनीत रवि राणा के ’15 सेंकड’ वाले एक बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। राणा के बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें 15 सेकंड दे दीजिए, हम भी तो देखें कि क्या करेंगे।
नवनीत राणा के बयान पर भड़के ओवैसी- क्या हुआ ऐसा ?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैं मोदी जी से कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड का समय दीजिए। आप क्या करेंगे? 15 सेकंड की बजाय एक घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि क्या आपके अंदर कोई इंसानियत बची है।