25 नवंबर से शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र आज खत्म हो रहा है। करीब एक महीने तक चले संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने कई बार हंगामा हुआ है। अदाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा। इसके बाद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। संविधान पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए। हंगामेदार इस शीतकालीन सत्र के समापन से ठीक एक दिन पहले संसद के मुख्य द्वार पर एनडीए और कांग्रेस सांसद आए हैं और इस दौरान धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद घायल हो गए। इसे लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ अहम विधेयक भी पारित हुए।
शीतकालीन सत्र में राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस ने अदाणी मुद्दे को लेकर भाजपा को घेरा। विपक्षी नेताओं ने कहा कि सरकार अदाणी मुद्दे पर सार्वजनिक बहस नहीं चाहती हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने रिश्वतखोरी के आरोप में अदाणी समूह के संस्थापक अध्यक्ष गौतम अदाणी और अन्य पर अमेरिकी अदालत में अभियोग चलाने के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन नोटिस दिया। संसद के दोनों सदनों में अध्यक्ष ने बहस की अनुमति देने से इनकार कर दिया और कार्यवाही स्थगित कर दी। कांग्रेस ने हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोके जाने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया। संसद के शीतकालीन सत्र में प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनाव जीतने के बाद शपथ ली। उन्होंने अपने पहले भाषण में सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उनके कपड़े और बैग का अलग अंदाज भी खासा चर्चा में रहा। धक्कामुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।