कई दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की ख़बरों के बीच आशंकाओं के बीच अब टोल भी बढ़ने जा रहा है। एक अप्रैल से सफर महंगा फिर महँगा होगा। कंपनियों की मानें तो, टोल में दस प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। मालवाहक वाहनों पर टोल का बोझ अधिक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
झांसी से दिल्ली यमुना एक्सप्रेस-वे से जानें वाले चार पहिया वाहनों को सात टोल नाकों पर अभी 725 रुपये टोल टैक्स अदा करना होता है, लेकिन एक अप्रैल से इसके लिए 800 रुपये तक चुकाने पड़ जाएंगे। इसी तरह से झांसी से लखनऊ तक का सफर भी महंगा होने वाला है।
अभी प्रदेश की राजधानी तक पहुंचने के लिए कुल पांच टोल नाकों पर 575 रुपये देने पड़ते हैं। एक अप्रैल से 630 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। खजुराहो तक जाने के लिए 135 की जगह 150 रुपये और ललितपुर जाने के लिए 175 की जगह 190 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
यमुना एक्सप्रेसवे पर भी होगा सफर महंगा-एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाल ही में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि लंबे समय से यहां टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। ऐसे में एक अप्रैल से यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है।

