यूपी में मतदान सहारनपुर में पीएम मोदी,बोले-“ब्याज समेत लौटाऊंगा आपका प्यार”

सहारनपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर पहुंचे हैं जहां उन्होंने आज भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद को खत्म किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार नें कानून व्यवस्था को सटीक और मजबूत बनाया है। आज सुबह सहारनपुर में पीएम मोदी ने जनता से सवाल किया कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा कि मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 पहले जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकान बनने पर यहां का बेहद अच्छा विकास किया गया है। और वो देखा भी जा सकता है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घरौंदा तैयार करती है और  किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा की कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का सोचते हैं लेकिन हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं। उन्होंने कहा भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए। 

इसके अलावा आज सहारनपुर में यूपी मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे हैं। पीएम मोदी रिमाउंट डिपो मैदान से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मोदी की जनसभा को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही बनाए चार हेलीपैड पर बुधवार को हेलीकॉप्टर उतारकर पहले ये देख रेख भी की गई थी। और रिहर्सल किया गया था। खास बात यह है कि वाटरप्रूफ मंच तैयार करने के साथ बड़ी संख्या में कुर्सियां बिछाई गई हैं। खास बात यह है कि वाटरप्रूफ मंच तैयार करने के साथ बड़ी संख्या में कुर्सियां बिछाई गई हैं।  
एसपीजी ने संभाली सुरक्षा-
एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। एसपीजी के अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक जायजा लिया। उन सभी रास्तों को चेक किया गया।
दो एडीजी
-दो डीआईजी 
-पांच एसपी 
-12 एडिशनल एसपी
-21 डिप्टी एसपी 
-18 थानों के निरीक्षक 
-35 निरीक्षक 
-235 उपनिरीक्षक 
-1150 हेडकांस्टेबल 
-100 यातायात पुलिस के सिपाही 
-16 यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक 
-पांच कंपनी पीएसी
-400 होमगार्ड और 200 चौकीदार 
४ हैलीपैड हुए तैयार- यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजकीय हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे हैं। इसलिए चार हेलीपैड तैयार हुए है। बीते दिन बुधवार को वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरफोर्स ने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर रिहर्सल भी की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *