देहरादून : आपको बतादें की आज कल देश के पीएम मोदी वर्चुअली सम्बोधन करके अधिकतर राज्यों की जनता से मुखातिब हो रहे हैं। इसी कड़ी में जहाँ वो उत्तराखंड में बीते दिन मंगलवार को हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के मतदाताओं को संबोधित कर चुके थे वहीँ आज बुधवार सुबह उनका वर्चुअली सम्बोधन उत्तराखंड के टिहरी जिले के मतदाताओं के साथ होना तय था लेकिन किसी कारणवश यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. कल मंगलवार को पीएम हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के मतदाताओं को संबोधित कर चुके हैं।
उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली: मोदी
जब कल मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की जनता को वर्चुअली संबोधित किया था तो उन्होंने कहा था कि इस बार का चुनाव महत्वपूर्ण है। यह चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और आगामी पच्चीस साल की बुनियाद को मजबूत करेगा। नींव जितनी मजबूत होगी, उतनी मजबूत इमारत बनेगी। इस चुनाव में अन्य दल भी मैदान हैं। कुछ ऐसे दल हैं, जिन्होंने सालों तक उत्तराखंड से दुश्मनी निकाली है।

