कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी आज रद्द कर दी गयी हैं। पीएम की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये निर्णय लिया गया। इससे लाखों छात्रों, उनके परिजनों व शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।
विदित हो कि दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं को पहले ही रद्द कर दिया गया था। तब 12वीं के लिए निर्णय को टाल दिया गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अब 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय ले लिया गया है।
आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल बैठक में अधिकारियों ने सभी पक्षकारों व राज्य सरकारों से आये सुझावों से पीएम को अवगत कराया, जिसके बाद उक्त फैंसला लिया गया।
इसके अतिरिक्त बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि सीबीएसई निश्चित समय में परिभाषित मानदंड के आधार पर 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने के लिए कदम उठाएगा।
इस अवसर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य व सुरक्षा अहम है इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज के फैंसले से छात्रों, उनके परिजनों व शिक्षकों की चिंताओं को विराम लग गया है। पीएम ने कहा कि ऐसे संकटकाल में छात्रों पर परीक्षा देने का दवाब नहीं डाला जा सकता है।

