देहरादून : उत्तराखंड सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार सख्ती दिखा रही है इसी कड़ी में अब राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू का समय दो घंटे और बढ़ा दिया है। जिसके चलते अब प्रदेशभर में रात 11 के बजाए रात दस बजे से कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा। सरकार ने नई एसओपी जारी की हैं। आपको बतादें कि कल शुक्रवार सात जनवरी से आगे किसी नए आदेश तक इसे लागू किया जाएगा।ये फैसला लिया गया है क्यूंकि प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलें। बीते दिन बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी पेश की।
जिसके अंतर्गत अब कोविड कर्फ्यू रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। सभी दुकानें केवल सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक ही खोली जा सकेंगी। इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पास अगर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का सर्टिफिकेट नहीं होगा तो उसे 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही अंदर आने की अनुमति होगी। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अधिक भीड़ का जमावड़ा लगने वाली जगहों पर कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलों में बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

