बाहरी उत्तरी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जहां वीडियो देखकर हर किसी को रूह काँप उठी। इलाके में बीते रविवार रात एक युवक ने हैवानियत की हदें पार करते हुए एक नाबालिग लड़की की चाकू के 40 से अधिक वार किए और उसकी खुलेआम हत्या कर दी। आरोपी बीच सड़क पर किशोरी पर चाकू गोडता रहा लेकिन किसी ने भी नाबालिग को नहीं बचाया। किसी ने भी साहस दिखाकर किशोरी को बचाने के लिए कदम आगे नहीं बढ़ाया। युवक पर इस कदर खून सवार था कि चाकू मारने के बाद भी उसने पथ्थर से लड़की पर वार किए। किशोरी पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया। बाद में वह लड़की को लात मारकर वहां से निकल गया। अगले दिन सोमवार दोपहर बाद आरोपी को पुलिस टीम ने बुलंदशहर यूपी से गिरफ्तार कर लिया।
खबर मिलते हीपुलिस ने किशोरी साक्षी (16) को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया । घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया, जिसमें आरोपी जानवरों की तरह किशोरी पर हमला करते हुए दिख रहा है। घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी समेत दूसरे नेताओं ने ट्वीट कर दिल्ली के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। आस पास पूछताछ में सामने आया है कि साक्षी अपनी सहेली के घर में रहती थी, उसकी माँ पिता कुछ दिन पहले उसे सहेली पर उसे बिगड़ने का आरोप लगाकर घर ले आए थे लेकिन दो दिन रूककर साक्षी फिर सहेली के घर चली गई थी। माँ ने कहा है कि साक्षी हंसमुख स्वभाव की थी।

