देहरादून में बड़ा हादसा,2 की मौत

देहरादून : देहरादून के प्रेमनगर इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के धूलकोट के जंगलो में एक तेज़ गति से आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी ज़ोर से हुई की तत्काल ही डंपर में मौज़ूद ड्राइवर और एक शख़्स की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौक़े पर पहुंची और दोनों शवों को डंपर में से बाहर निकला।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर प्रेमनगर धर्मकांटे से रेता बजरी की तौल कराकर सेलाकुई की ओर जा रहा था, इस दौरान धूलकोट के जंगल में डंपर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । दुर्घटना में मरने वालों के नाम इंतज़ार उम्र 27 वर्ष निवासी सहसपुर और दिलशाद उम्र 29 वर्ष निवासी सहसपुर है।